परिभाषा - किसी मृत व्यक्ति की आत्मा का वह रूप जो मोक्ष या मुक्ति के अभाव में उसे प्राप्त होता है और जिसमें वह प्रायः कष्टदायक और अमांगलिक कार्य करता है
वाक्य में प्रयोग -
विज्ञान भूतों के अस्तित्व को नकारता है ।
वाक्य में प्रयोग -
वह अपनी होशियारी की वजह से ही इस काम को कर पाया। / वह अपनी समझदारी से ही इस काम में सफल हुआ। / / वह अपनी हिकमत से ही इस काम में सफल हुआ।