परिभाषा - किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
परिभाषा - मृत्यु को प्राप्त होना या शरीर से प्राण निकलना
वाक्य में प्रयोग -
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति ने आज सुबह ही आँख मुँदाया। / अंत में घायल बच्चों ने दम तोड़ दिया। / माउंट एवेरेस्ट चढ़ते वक्त ट्रेककर की जान निकल गई। / बिमार व्यक्ति आज सुबह ही मर गया।