परिभाषा - आकाश मार्ग से या हवा में होकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना
वाक्य में प्रयोग -
हवाई जहाज़ समुद्र के ऊपर से उड़ रहा था ।
क्रिया के प्रकार -
सरल क्रिया
परिभाषा - हवा में ऊपर उठना या फैलना
वाक्य में प्रयोग -
आकाश में रंग-बिरंगी पतंग उड़ रही है ।
क्रिया के प्रकार -
सरल क्रिया
परिभाषा - आमोद-प्रमोद की वस्तु का व्यवहार होना
वाक्य में प्रयोग -
परीक्षा समाप्त होते ही खूब गुलछर्रे उड़ते हैं ।
परिभाषा - हवा से इधर-उधर हो जाना
वाक्य में प्रयोग -
आँधी आने से खलिहान में रखा भूसा उड़ गया ।
परिभाषा - स्थल पर चलनेवाली वस्तुओं का खूब तेज़ चलना
वाक्य में प्रयोग -
चाबुक लगते ही घोड़ा उड़ा ।
समानार्थी शब्द -
हवा से बातें करना
परिभाषा - जरूरत से ज्यादा व्यय होना
वाक्य में प्रयोग -
सेठ के जन्मदिन पर बहुत-सा धन उड़ गया ।
परिभाषा - किसी भोज्य वस्तु का भोगा जाना
वाक्य में प्रयोग -
शादी में बहुत लड्डू उड़े ।
परिभाषा - रंग, चमक आदि का धीमा पड़ जाना
वाक्य में प्रयोग -
एक ही धुलाई में कपड़े का रंग उड़ गया ।
समानार्थी शब्द -
उड़ जाना ,
फीका पड़ना
परिभाषा - रह-रहकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने, फैलने या होनेवाला
वाक्य में प्रयोग -
मैसी उड़ना फोड़ा से परेशान हैं ।
परिभाषा - हवा में इधर-उधर हिलना
वाक्य में प्रयोग -
विद्यालय के प्रांगण में तिरंगा लहरा रहा है।
समानार्थी शब्द -
लहराना ,
फरफराना
परिभाषा - जिसमें तेज़ी हो
वाक्य में प्रयोग -
एक कार तेज़ गति से आ रही है ।
समानार्थी शब्द -
तेज़ ,
द्रुत ,
तीव्र
परिभाषा - किसी अंकित चिह्न आदि का न रहना
वाक्य में प्रयोग -
सर्फ से कपड़े के दाग, धब्बे छूट जाते हैं ।
समानार्थी शब्द -
छूटना ,
मिटना ,
निकलना
परिभाषा - जो उड़ता हो
वाक्य में प्रयोग -
कौआ एक उड़नशील पक्षी है ।
समानार्थी शब्द -
उड़नशील ,
उड़नेवाला ,
उड़ाका
परिभाषा - किसी वस्तु, व्यक्ति आदि का जगह से हटना
वाक्य में प्रयोग -
दीवार में लगी तसवीर कहाँ गायब हो गई।
समानार्थी शब्द -
गायब होना ,
गुम होना ,
गुम रहना
परिभाषा - शरीर से जान निकलना
वाक्य में प्रयोग -
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति ने आज सुबह ही आँख मुँदाया। / अंत में घायल बच्चों ने दम तोड़ दिया। / माउंट एवेरेस्ट चढ़ते वक्त ट्रेककर की जान निकल गई। / बिमार व्यक्ति आज सुबह ही मर गया।
समानार्थी शब्द -
मरना ,
परलोक सिधारना ,
जान निकलना