-
परिभाषा - तक़लीफ़, उत्पीड़न आदि से घबरा जाना या थक जाना
- वाक्य में प्रयोग -
वह काम से परेशान हो चुका है। / गरीबी से तंग आ कर श्याम चोरी करने लगा। / चूहों की वजह से सबके नाक में दम हुआ था।
- समानार्थी शब्द -
परेशान होना ,
तंग आना ,
नाक में दम होना ,
हैरान होना
- एक तरह का -
सहन करना