परिभाषा - किसी भवन या मकान के अन्तर्गत वह लम्बी वास्तु-रचना जिसके तीन ओर दीवारें, ऊपर छत और सामनेवाला भाग बिलकुल खुला होता है तथा जिसमें से होकर किसी दूसरे कमरे आदि में प्रवेश करते हैं
वाक्य में प्रयोग -
श्याम चौपाल में बैठकर चाय पी रहा है।
परिभाषा - वह व्यक्ति जो विद्यार्थियों को पढ़ाता है
वाक्य में प्रयोग -
शिक्षक हमें अच्छी बातें सिखाते हैं । / अध्यापक हमें अच्छी बातें सिखाते हैं । / रबि अपने मास्टर के आने की राह देख रहा था । / गुरू हमें अच्छी बातें सिखाते हैं ।