-
परिभाषा - अपने से ही किया हुआ
- वाक्य में प्रयोग -
स्वकृत कर्मों का फल तो हमें भुगतना ही पड़ेगा ।
- समानार्थी शब्द -
आत्मकृत ,
निजकृत
-
परिभाषा - जो किसी के अनुवाद, नकल या आधार पर न होकर अपनी उद्भावना से निकला हो
- वाक्य में प्रयोग -
यह मेरी मौलिक रचना है ।
- समानार्थी शब्द -
मौलिक ,
स्वरचित ,
मूल ,
अननुकृत
- विलोम शब्द -
अमौलिक ,
अनुकृत