वाक्य में प्रयोग -
सभी लोग बच्चों को प्यार करते हैं। / पाँच-पाँच करके कुल दस बच्चे खेलने आए थे। / उसके आते ही सब लोग खड़े हो गए । / अतिथि के आते ही तमाम लोग खड़े हो गये । / मैंने सारा काम कर दिया। / मैंने उसको पूरे दस रुपये दिए। / उसके आते ही सभी लोग खड़े हो गए ।