परिभाषा - किसी जाति, देश या समाज के वे सब लोग जो किसी विशिष्ट काल में प्रायः कुछ आगे-पीछे जन्म लेकर साथ ही रहते हों या किसी विशिष्ट समय का वह सारा जन समुदाय जिनकी उम्र में अधिक अंतर न हो
वाक्य में प्रयोग -
नई और पुरानी पीढ़ी की सोच में फ़र्क़ तो होता ही है ।