परिभाषा - वह मनोवृत्ति जो किसी काम, चीज, बात या व्यक्ति को बहुत अच्छा, प्रशंसनीय तथा सुखद समझकर सदा उसके साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाये रखना चाहती है या उसके पास रहने की प्रेरणा देती है
परिभाषा - वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
वाक्य में प्रयोग -
मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ। / मेरी यह चाह है कि मैं अमरीका जाऊँ। / वह अपनी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ नहीं जाता। / मेरा मन है कि मैं डॉक्टर बनूँ।
परिभाषा - मन में उत्पन्न होनेवाला वह मनोवेग जिससे काम करने की शक्ति बढ़ती है
वाक्य में प्रयोग -
नाटक में इनाम मिलने की वजह से सब का उत्साह बढ़ा । / सचिन जोश के साथ बल्लेबाजी करते हैं। / नाटक में इनाम मिलने की वजह से सब का जोश बढ़ा।