वाक्य में प्रयोग -
मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ। / मेरी यह चाह है कि मैं अमरीका जाऊँ। / वह अपनी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ नहीं जाता। / मेरा मन है कि मैं डॉक्टर बनूँ।
परिभाषा - मन में उत्पन्न होनेवाला वह भाव जिससे काम करने की शक्ति बढ़ती है
वाक्य में प्रयोग -
नाटक में इनाम मिलने की वजह से सब का उत्साह बढ़ा। / सचिन जोश के साथ बल्लेबाजी करते हैं। / नाटक में इनाम मिलने की वजह से सब का जोश बढ़ा।