वाक्य में प्रयोग -
पार्टी में हमने ढेरों गाने गए। / टोकरी में ढेर सारे लड्डू रखे हैं। / सेठ मुरालीलाल के पास अच्छा खासा धन है। / बच्चा बेहद लाड़-प्यार से बिगड़ गया। / टोकरी में इतने सारे लड्डू रखे हैं। / हम मैदान में बहुत-से खेल खेलते हैं। / मेरे पास ख़ूब सारे खिलौनें हैं। / टोकरी में कित्ते सारे लड्डू रखे हैं।