- 
                                परिभाषा -  वह शक्ति जो अधिकार,बल या सामर्थ्य का उपभोग करके अपना काम करती हो
                              
 
                              - वाक्य में प्रयोग - 
                                 इन्दिरा गाँधी ने उन्नीस सौ पचहत्तर में अपनी सत्ता के दौरान आपात काल की घोषणा की थीं।
                              
 
                              
                              
                              - समानार्थी शब्द - 
                                
                                    सत्ता     , 
                                
                                    प्रभुत्व     , 
                                
                                    स्वामित्व     , 
                                
                                    शासन    
                                
                              
 
                              
                                 
                              
                              - लिंग - 
                                स्त्रीलिंग
                              
 
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                              
                                - एक तरह का - 
                                
                                  अधिकार   
                                
                                
 
                              
                              
                                - प्रकार - 
                                
                                  सर्वोच्च सत्ता   , 
                                
                                  राजसत्ता