परिभाषा - धर्मग्रंथों के अनुसार आध्यात्मिक ज्ञान देने वाला या पथ-प्रदर्शक वह सच्चा और अच्छा गुरु जिसे स्वानुभूति हो चुकी हो और जो साधना का ठीक मार्ग या प्रणाली बतला सके
वाक्य में प्रयोग -
रामानन्द, परमहंस आदि सद्गुरु थे । / धर्मशास्त्रों में सद्गुरु की अनंत महिमा बताई गई है ।