परिभाषा - अपने कथन की सत्यता प्रमाणित करने के उद्देश्य से ईश्वर, देवता अथवा किसी पूज्य या अतिप्रिय व्यक्ति, वस्तु आदि की दुहाई देते हुए दृढ़तापूर्वक कही हुई बात
वाक्य में प्रयोग -
तुम्हारी कसम पर मुझे विश्वास नहीं है ।
परिभाषा - वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
वाक्य में प्रयोग -
मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ। / मेरी यह चाह है कि मैं अमरीका जाऊँ। / वह अपनी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ नहीं जाता। / मेरा मन है कि मैं डॉक्टर बनूँ।