-
परिभाषा - रस्सी, कपड़े आदि में लपेटकर गाँठ लगाना
- वाक्य में प्रयोग -
दूल्हे ने सिर पर पगड़ी बाँधी है।
-
परिभाषा - रस्सी आदि के दो छोरों को गाँठ लगाकर आपस में जोड़ना या सम्बद्ध करना
- वाक्य में प्रयोग -
उसने पेड़ पर झूला बाँधा ।
-
परिभाषा - किसी भी चीज़ को इकट्ठा रखकर बाँधना
- वाक्य में प्रयोग -
विदेश जाने के लिए राम ने अपना सामान पैक किया ।
- समानार्थी शब्द -
पैक करना
-
परिभाषा - चूर्ण आदि को पिंड के रूप में लाना
- वाक्य में प्रयोग -
भाभी बेसन के लड्डू बाँध रही हैं ।
- समानार्थी शब्द -
पिंड बनाना
-
परिभाषा - ऐसी व्यवस्था करना जिसमें एक निश्चित समय पर एक निश्चित मात्रा में कोई वस्तु धन आदि के बदले प्राप्त हो
- वाक्य में प्रयोग -
मैंने दो किलो दूध बाँधा है ।
-
परिभाषा - पानी का बहाव आदि रोकने के निमित्त बाँध आदि बनाना
- वाक्य में प्रयोग -
बाँध बनाने के लिए नदी को बाँधते हैं ।
- समानार्थी शब्द -
आड़ना
-
परिभाषा - तंत्र मंत्र आदि की सहायता से शक्ति आदि को रोकना
- वाक्य में प्रयोग -
उसने अनिष्ट की छाया से बचने के लिए अपने घर को बाँधा है ।
-
परिभाषा - पुस्तक के पन्नों की इस प्रकार सिलाई करना कि वे एक ओर से आपस में जुड़े रहें या अलग-अलग न होने पाएँ तथा उनके ऊपर से दफ्ती आदि लगाना
- वाक्य में प्रयोग -
ज़िल्दसाज पुस्तक बाँध रहा है ।
-
परिभाषा - किसी व्यक्ति को बन्धन में डालना
- वाक्य में प्रयोग -
मैंने सालभर के लिए दो नौकर बाँधे हैं ।
-
परिभाषा - कोई ऐसा काम करना जिससे दूसरा, किसी रूप में अधिकार या वश में आ जाए अथवा विवश हो जाए
- वाक्य में प्रयोग -
उसने अपने सहपाठी को प्रेमसूत्र में बाँध लिया है ।
-
परिभाषा - कुछ विशिष्ट प्रकार की वास्तु-रचना तैयार करना
- वाक्य में प्रयोग -
लोग कुआँ, घर, नया पुल आदि बाँधते हैं ।
-
परिभाषा - अंगों या अवयवों को संजोना या जोड़ना
- वाक्य में प्रयोग -
उसने वहीं तुरंत एक नई बंदिश बाँधी ।
-
परिभाषा - बाँधने या बनाने का काम
- वाक्य में प्रयोग -
घर की बँधाई शुरू है ।
- समानार्थी शब्द -
बँधाई ,
बनाना