परिभाषा - शरीर में गर्दन से आगे या ऊपर का वह गोलाकार भाग जिसमें आँख, कान, नाक, मुँह, आदि अंग होते हैं, और जिसके अंदर मस्तिष्क रहता है
वाक्य में प्रयोग -
वह हर बात का जवाब मूँड़ हिला कर देता है। / उसने सिर पर टोकरी रखी है । / उसने सर पर टोकरी रखी है । / वह हर बात का जवाब शीश हिला कर देता है।