परिभाषा - जल,वायु आदि का किसी दिशा में गमन या बहने की क्रिया या भाव
वाक्य में प्रयोग -
बरसात के दिनों में नदियों का बहाव बढ़ जाता है। / नदी की तेज धार में नाव हिल रही थी। / बरसात के दिनों में नदियों का प्रवाह बढ़ जाता है।
वाक्य में प्रयोग -
बरनी में अभी दो-चार ही चकलियाँ बची हैं। / मैंने बस एक-आध रोटी खाई है। / बरनी में अभी थोड़ी ही चकलियाँ बची हैं। / बरनी में अभी थोड़ी-सी ही चकलियाँ बची हैं।