परिभाषा - सन् उन्नीस सौ तेरह में अमेरिका में बनाई गई एक पार्टी जिसका उद्देश्य अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के प्रति होने वाले पक्षपात का विरोध करना तथा पराधीन भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराना था
वाक्य में प्रयोग -
सोहण सिंह भकना ग़दर पार्टी के पहले मुखिया थे । / ग़दर पार्टी को प्रशान्त तट का हिन्दी संघ भी कहा जाता था ।