-
परिभाषा - वह शासन प्रणाली जिसमें प्रमुख सत्ता लोक या जनता अथवा उसके चुने हुए प्रतिनिधियों या अधिकारियों के हाथ में होती है और जिसकी नीति आदि निर्धारित करने का सब लोगों को समान रूप से अधिकार होता है
- वाक्य में प्रयोग -
भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है ।
- समानार्थी शब्द -
प्रजातंत्र ,
प्रजासत्ता ,
लोकतंत्र ,
लोकसत्ता
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
शासन