-
परिभाषा - किसी का किसी नाम से पुकारा जाना या किसी गुण आदि के कारण प्रसिद्ध होना या कहा जाना
- वाक्य में प्रयोग -
बनारस काशी भी कहलाता है । / यह कपड़ा गवरून कहलाता है ।
- एक तरह का -
कहना
-
परिभाषा - कहने का काम दूसरे से कराना
- वाक्य में प्रयोग -
मैंने दूध के लिए ग्वाले को कहलवाया है ।
- समानार्थी शब्द -
कहलवाना ,
कहवाना
- एक तरह का -
काम कराना