-
परिभाषा - लिखित कार्यक्रम, प्रक्रिया या नियम और उससे संबंधित प्रलेखन जो कम्प्यूटर को चलाता तथा उसके पढ़ने, लिखने की स्मरण शक्ति में संचित रहता है
- वाक्य में प्रयोग -
कम्प्यूटर को आसानी से चलाने के लिए नित नए साफ्टवेअर बनाए जा रहे हैं ।
- समानार्थी शब्द -
साफ्टवेयर
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
कूट संकेत
- प्रकार -
प्रोग्राम