-
परिभाषा - शरीरस्थ पाँचवायु में से एक जो पाचक अग्नि के समीप आमाशय और ग्रहणी में रहती है
- वाक्य में प्रयोग -
समान वायु का कार्य अन्न को पचाना,अग्नि को बल प्रदान करना तथा रस, पुरीष और मूत्र को पृथक करना है ।
- समानार्थी शब्द -
समान वायु ,
समान
- लिंग -
स्त्रीलिंग
- एक तरह का -
वायु