-
परिभाषा - ऐसी अवस्था में होना कि अपनी इच्छानुसार काम न कर पाना
- वाक्य में प्रयोग -
मैं आपका काम करने के लिए मजबूर हूँ। / पास में पैसा न होने से वह लाचार है। / पास में पैसा न होने से वह विवश है।
- समानार्थी शब्द -
विवश होना ,
मजबूर होना ,
लाचार होना
- एक तरह का -
होना
- प्रकार -
दबना