-
परिभाषा - किसी कार्य या पद का उत्तरदायित्व या किसी कार्य के निर्वाह तथा संचालन की पूरी जिम्मेदारी
- वाक्य में प्रयोग -
राष्ट्रपति ने नव नियुक्त उपराष्ट्रपति को उनका कार्यभार सौंप दिया ।
- समानार्थी शब्द -
कार्यभार ,
कार्य-भार ,
पदभार ,
प्रभार
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
जिम्मेदारी