-
परिभाषा - किसी विधान या क़ानूनी पुस्तक का वह अंश जिसमें किसी एक अपराध, विषय या कार्य के संबंध में कोई बात कही गई या कोई विधान किया गया हो
- वाक्य में प्रयोग -
दफ़ा 420 के अंतर्गत धोखाधड़ी का ज़ुर्म आता है ।
- समानार्थी शब्द -
धारा
- लिंग -
स्त्रीलिंग
- एक तरह का -
मानव कृति