-
परिभाषा - दिल्ली तथा मेरठ के आस-पास के ग्रामीण समुदाय की बोली जिसे आदर्श हिंदी, उर्दू तथा हिंदुस्तानी भाषा की मूल आधार स्वरूप बोली होने का गौरव प्राप्त है
- वाक्य में प्रयोग -
खड़ी बोली का प्रयोग पहले-पहल अमीर खुसरो ने अपनी कविताओं में किया था ।
- समानार्थी शब्द -
खड़ी बोली ,
खड़ी
- लिंग -
अज्ञात
- एक तरह का -
बोली