परिभाषा - तापमान के गिरने से शरीर में होने वाली वह अनुभूति जिसमें कपड़े आदि ओढ़ने या धूप, आग, आदि तापने की इच्छा होती है
वाक्य में प्रयोग -
ए सी बंद कर दीजिए, मुझे सर्दी लग रही है । / ए सी बंद कर दीजिए, मुझे ठंड लग रही है । / जाड़े में हम गरम कपड़े पहनते हैं। / पहाड़ी इलाकों में बहुत ठंडक होती है।