परिभाषा - वह अवस्था जिसमें किसी जाति, देश, समाज आदि के लोगों को अपनी वास्तविक परिस्थितियों तथा उनके कारणों का ज्ञान हो जाता है और वे अपनी उन्नति तथा रक्षा करने के लिए सचेष्ट हो जाते हैं
वाक्य में प्रयोग -
जन-जागरण के बिना चुनाव के इच्छित परिणाम आना संभव नहीँ है ।