-
परिभाषा - काव्य के गुणों से रहित और केवल तुक जोड़कर साधारण कविता की रचना करने के लिए पंक्तियों के अंतिम शब्दों में ताल-मेल बिठाना
- वाक्य में प्रयोग -
इस कविता में मटका और झटका शब्दों की तुक मिलाई जा सकती है।
- समानार्थी शब्द -
तुकबंदी करना ,
तुक जोड़ना ,
तुक मिलाना
- एक तरह का -
जोड़ना