-
परिभाषा - मुख से लेकर गुदा तक फैली वह नली जिसमें आहार के पाचन से लेकर न पचे हुए पदार्थ को बाहर निकालने तक की क्रिया होती है
- वाक्य में प्रयोग -
मनुष्य का आहार नाल लगभग दस मीटर लंबा होता है ।
- समानार्थी शब्द -
आहार नाल ,
आहारनाल ,
पाचक नली ,
पाचकनली
- लिंग -
स्त्रीलिंग
- एक तरह का -
वाहिका