-
परिभाषा - महाजन से कर्ज लेने पर उसके द्वारा दिया हुआ वह दस्तावेज जिस पर यह लिखा होता है कि अमुक समय के अंदर ब्याज के साथ इस कर्ज को चुकाना आदि आवश्यक है
- वाक्य में प्रयोग -
हुंडी के हिसाब से रामू को अपना कर्ज चक्रवृद्धि ब्याज की दर से चुकाना है ।
- लिंग -
स्त्रीलिंग
- शब्द-विन्यास विविधता -
हुण्डी
-
परिभाषा - बैंक आदि के द्वारा बना हुआ वह दस्तावेज़ जिस पर रुपए की एक राशि और इस रुपए को पाने वाले व्यक्ति, बैंक आदि का नाम अंकित होता है
- वाक्य में प्रयोग -
आपको पद आवेदन के साथ पाँच सौ का ड्राफ्ट भी कंपनी के नाम से भेजना है ।
- लिंग -
स्त्रीलिंग