परिभाषा - किसी धारदार हथियार के दाब से किसी वस्तु के टुकड़े होना
वाक्य में प्रयोग -
सब्ज़ी कट रही है ।
क्रिया के प्रकार -
सरल क्रिया
परिभाषा - रास्ता तय होना
वाक्य में प्रयोग -
रास्ता कब कट गया हमें पता ही नहीं चला ।
परिभाषा - किसी वस्तु में से कोई अंश अलग होना
वाक्य में प्रयोग -
घर का किराया भी मेरी तनख्वाह में से ही कटता है ।
परिभाषा - गाड़ी आदि के नीचे आकर मर जाना
वाक्य में प्रयोग -
कुत्ता रेलगाड़ी में रेता गया ।
समानार्थी शब्द -
रेताना
परिभाषा - समय अदि का बीत जाना
वाक्य में प्रयोग -
रात बहुत बीत गई है। / हमें मिलके बहुत साल गुजर गएँ। / बहुत साल ढल चुके हैं । / बहुत सारा वक्त चला गया । / रात गुजर गई है और सुबह हुई ।
समानार्थी शब्द -
गुजरना ,
चलना ,
बीतना