- 
                                परिभाषा -  जब जैसा अवसर आवे तब वैसा काम करके मतलब निकालने का सिद्धांत
                              
- वाक्य में प्रयोग - 
                                 अधिकतर नेता अवसरवाद के कायल हैं।
                              
- लिंग - 
                                पुल्लिंग
                              
 
                           
                             
                         
                       
                    
                          
                        
                            
                            
                          
                          
                               
                            
                              
                              - 
                                परिभाषा -  पाश्चात्य दार्शनिक मेलब्रांश तथा ज्यूलोक का सिद्धांत
                              
- वाक्य में प्रयोग - 
                                 अवसरवाद के अनुसार ईश्वर ही कर्त्ता और ज्ञाता माना जाता है और जीव उसका निमित्त मात्र समझा जाता है।
                              
- लिंग - 
                                पुल्लिंग