वाक्य में प्रयोग -
सभी लोग बच्चों को प्यार करते हैं। / पाँच-पाँच करके कुल दस बच्चे खेलने आए थे। / उसके आते ही सब लोग खड़े हो गए। / अतिथि के आते ही तमाम लोग खड़े हो गये। / मैंने सारा काम कर दिया। / मैंने उसको पूरे दस रुपये दिए। / उसके आते ही सभी लोग खड़े हो गए।
परिभाषा - मनुष्यों, जानवरों, आदि के सिर से पैर तक के सब अंगों का समूह
वाक्य में प्रयोग -
हाथी का बदन भारी होती है। / जिस्म को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें। / हाथी की देह भारी होती है। / शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करें।