-
परिभाषा - हिन्दुओं के दस संस्कारों में से तीसरा जो गर्भाधान के चौथे, छठे या आठवें महीने में होता है
- वाक्य में प्रयोग -
सीमंतोन्नयन संस्कार के द्वारा बालक के उज्ज्वल भविष्य के साथ-साथ उसके दीर्घायु होने की कामना की जाती है।
- समानार्थी शब्द -
सीमंत कर्म ,
सीमंत संस्कार ,
सीमंत ,
सीमंतोन्नयन
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
संस्कार