-
परिभाषा - किसी वस्तु आदि की वह कीमत जो वस्तु के मालिक को बाद में चुकाई जाए
- वाक्य में प्रयोग -
अभी कपड़ेवाले सेठ का मुझपर दो हजार रुपए उधार है ।
- बहुवचन -
उधार
- समानार्थी शब्द -
उधारी ,
क़र्ज़ ,
कर्ज ,
कर्जा
- लिंग -
पुल्लिंग
- गणनीयता -
गणनीय
- एक तरह का -
मूल्य
-
परिभाषा - किसी से ली गई वह वस्तु, पैसा आदि जो दिए गए समय पर उसको लौटाई जाए
- वाक्य में प्रयोग -
तनख़्वाह तो मुश्किल से बीस दिन पूरता है और बाकी के दस दिन उधार से चलता है । / उसका मुझपर सौ रुपये देना है ।
- समानार्थी शब्द -
उधारी ,
क़र्ज़ ,
कर्ज ,
कर्जा
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
वस्तु
-
परिभाषा - जो किसी काम ,वस्तु आदि के बदले किसी को देना हो
- वाक्य में प्रयोग -
उसने दुकान से सौ रुपए का उधार सामान लिया ।
- परिवर्तित संज्ञा -
वस्तु
-
परिभाषा - कहीं से या किसी से ब्याज सहित या बिना ब्याज के वापस करने की बोली पर लिया हुआ धन आदि
- वाक्य में प्रयोग -
साहूकार ऋण पर दस प्रतिशत ब्याज लगाता है ।
- समानार्थी शब्द -
ऋण ,
क़र्ज़ ,
कर्ज ,
कर्जा ,
क़र्ज़ा
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
धन-दौलत
- प्रकार -
तक़ावी ,
सवाई