-
परिभाषा - ऐसा अपराध जिसमें पुलिस अदालत के वारंट के बिना अपराधी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ नहीं कर सकती, न ही उसकी जाँच-पड़ताल कर सकती है और न तो अपराधी को पकड़ ही सकती है
- वाक्य में प्रयोग -
हाथापाई, गाली-गलौज, धमकी, मानहानि आदि असंज्ञेय अपराध कहलाते हैं ।
- विलोम शब्द -
संज्ञेय अपराध
- लिंग -
अज्ञात
- एक तरह का -
अपराध