-
परिभाषा - वह स्थान जिसमें किसी विषय पर विचार करने अथवा नियम, विधान आदि बनाने वाली सभा का अधिवेशन होता हो
- वाक्य में प्रयोग -
मंत्री जी सदन में अभी-अभी प्रवेश किए ।
-
परिभाषा - किसी विषय पर विचार करने या नियम, विधान आदि बनाने के लिए होने वाली सभा या उसमें उपस्थित होने वाले लोगों का समूह
- वाक्य में प्रयोग -
सदन यह बिल आज पास करने वाली है ।
-
परिभाषा - वह भवन जिसमें बहुत से लोग दर्शक या प्रेक्षक के रूप में उपस्थित हो सकते हों
- वाक्य में प्रयोग -
नाट्य सदन दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है ।
-
परिभाषा - सदन या भवन में उपस्थित बहुत से लोग, दर्शकों या प्रेक्षकों का समूह
- वाक्य में प्रयोग -
सदन नृत्यांगना का नृत्य देखने में मग्न था ।
-
परिभाषा - वह जगह जहाँ लोग रहते हैं
- वाक्य में प्रयोग -
इस मकान में चार कमरे हैं । / मेरे घर की खिड़की से बहुत अच्छा दृश्य दिखाई देता है ।
- समानार्थी शब्द -
घर ,
मकान ,
गृह