-
परिभाषा - (शरीर विज्ञान) वह शारीरिक अवस्था जो शरीर में किसी रोग के रोगाणु पहुँचने, उस रोग के परिपक्व होने और बाह्य लक्षण उपस्थित होने तक माना जाता है
- वाक्य में प्रयोग -
चेचक की संप्राप्ति का समय दो हफ्ता माना गया है ।
- समानार्थी शब्द -
इंक्यूबेशन
-
परिभाषा - प्राप्त होने, हाथ में आने या मिलने की क्रिया या भाव
- वाक्य में प्रयोग -
उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई ।
- समानार्थी शब्द -
प्राप्ति ,
उपलब्धि ,
अधिगम