-
परिभाषा - अक्षर,मात्रा आदि परिमाण के अनुसार लय से संबंधित विशिष्ट नियमों का पालन करके की गई रचना
- वाक्य में प्रयोग -
गद्य और पद्य रचना की दो पद्धतियाँ हैं ।
-
परिभाषा - वह रचना, विशेषतः पद्य की रचना, जिससे चित्त किसी रस या मनोवेग से पूर्ण हो जाए
- वाक्य में प्रयोग -
पतंग वाली कविता सुनाओ।
- समानार्थी शब्द -
काव्य ,
कविता