- 
                                  परिभाषा -  कुछ धन आदि के बदले में किसी का कोई काम पूरा करने या कराने का लिया गया जिम्मा
                                
- वाक्य में प्रयोग - 
                                   उसे सड़क बनवाने का ठेका मिला।
                                
- समानार्थी शब्द - 
                                  
                                    ठेका     , 
                                  
                                    कॉन्ट्रैक्ट     , 
                                  
                                    कान्ट्रैक्ट    
                                  
                                
 
                           
                             
                         
                       
                    
                      		
                        
                        	  
                            
                            
                            
	                      	
                               
                            
                              
                                - 
                                  परिभाषा -  किसी कार्य या बात का लिया जाने वाला भार
                                
- वाक्य में प्रयोग - 
                                   इस काम को करने की जिम्मेदारी कौन लेगा ? / राम ने इस काम दायित्व मुझपे सोप दिया l
                                
- समानार्थी शब्द - 
                                  
                                    जिम्मेदारी     , 
                                  
                                    दायित्व     , 
                                  
                                    जिम्मेवारी