-
परिभाषा - अधिकारी अथवा राज्य द्वारा दंड स्वरूप किसी अपराधी की संपत्ति का हरण
- वाक्य में प्रयोग -
लालाजी की सारी संपत्ति ज़ब्त कर ली गई है।
-
परिभाषा - मनोभाव आदि को नियंत्रित रखने की क्रिया
- वाक्य में प्रयोग -
माँ सुबह से ज़ब्त किए बैठी थीं और पिताजी के आते ही फट पड़ी।
-
परिभाषा - जिसकी क़ुर्क़ी हुई हो
- वाक्य में प्रयोग -
किसानों ने क़ुर्क़ ज़मीन को वापस पाने के लिए अनशन शुरू कर दिया है।