-
परिभाषा - किसी की कोई बात सुनकर उसके अनुसार काम करने की क्रिया
- वाक्य में प्रयोग -
हम बहुत सारे कार्य बड़ों के आश्रव के द्वारा करते हैं ।
-
परिभाषा - नदी की धारा
- वाक्य में प्रयोग -
एक नाव आश्रव में बह गई ।
-
परिभाषा - जैन और बौद्ध दर्शनों के अनुसार कोई ऐसी बात जो जीव के बंधन का कारण हो अथवा उसके मोक्ष में बाधक हो
- वाक्य में प्रयोग -
जैनों में पापाश्रव और पुण्याश्रव अथवा बौद्धों में अविद्याश्रव, कायाश्रव आदि मोक्ष में बाधक हैं ।
-
परिभाषा - शरीर या मन को दी जानेवाली या होनेवाली पीड़ा
- वाक्य में प्रयोग -
अपने बच्चों के सुखी जीवन के लिए उसे बहुत कष्ट सहने पड़े ।
- समानार्थी शब्द -
कष्ट ,
यातना ,
दुख
-
परिभाषा - कोई ऐसा काम जो किसी विधि या विधान के विरुद्ध हो और जिसके लिए कर्ता को दंड मिल सकता हो
- वाक्य में प्रयोग -
बाल श्रमिक से काम कराना एक अपराध है ।
- समानार्थी शब्द -
अपराध ,
गुनाह ,
जुर्म
-
परिभाषा - अपनाने या ग्रहण करने की क्रिया
- वाक्य में प्रयोग -
विवाह के दो वर्ष पश्चात् भी वरुण अपनी पत्नी को स्वीकार नहीं कर सका ।
- समानार्थी शब्द -
स्वीकार ,
अंगीकार ,
मंजूर