-
परिभाषा - कोई ऐसी नयी वस्तु तैयार करना या नई बात ढूँढ़ निकालना जो पहले किसी को मालूम न रही हो
- वाक्य में प्रयोग -
एडीसन ने बिजली का आविष्कार किया । / आज-कल के वैज्ञानिक नित्य नये यंत्र या सिद्धांत निकालते रहते हैं ।
-
परिभाषा - किसी अज्ञात वस्तु या बात आदि के बारे में जानकारी हासिल करना
- वाक्य में प्रयोग -
कोलम्बस ने अमरीका की खोज की थी ।
- समानार्थी शब्द -
खोज करना ,
पता लगाना ,
ढूँढ निकालना