-
परिभाषा - छाती के अंदर बायीं ओर का एक अवयव जिसके स्पन्दन से सारे शरीर की नाड़ियों में रक्त-संचार होता रहता है
- वाक्य में प्रयोग -
हृदय प्राणियों का महत्वपूर्ण अंग है ।
- समानार्थी शब्द -
हृदय ,
कलेजा ,
करेजा ,
दिल
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
आंतरिक अंग
- का हिस्सा -
निलय ,
अलिंद