- 
                                परिभाषा -  किसी की मंगल कामना से धन या कोई वस्तु उसके सिर के ऊपर घुमा कर दान करने या कहीं रख आने की क्रिया
                              
- वाक्य में प्रयोग - 
                                 अमन के मुंडन पर उसके दादाजी ने हज़ार रुपए निछावर किए।
                              
- समानार्थी शब्द - 
                                
                                    निछावर     , 
                                
                                    न्योछावर     , 
                                
                                    न्यौछावर     , 
                                
                                    वारफेर    
                                
                              
- लिंग - 
                                पुल्लिंग
                              
- एक तरह का - 
                                
                                  काम