-
परिभाषा - किसी व्यापार से होने-वाले आर्थिक लाभ का वह अंश जो उस व्यापार में रुपए लगाने वाले सब हिस्सेदारों को उनके हिस्से के अनुसार मिलता है
- वाक्य में प्रयोग -
मैट्रो कंपनी से मिले लाभांश को शेखर ने दूसरी कंपनी में लगाया ।
- लिंग -
पुल्लिंग
- एक तरह का -
हिस्सा