परिभाषा - मनुष्य के शरीर के काले, गोरे, पीले आदि रंगो के कारण किया जाने वाला वह भेद जिसके कारण उन्हें छोटा या बड़ा माना जाता है और अपने वर्ण के सिवा दूसरे वर्ण के लोगों के साथ समानता का व्यवहार नहीं किया जाता
वाक्य में प्रयोग -
आज भी दुनिया रंगभेद से उबर नहीं पायी है ।
परिभाषा - दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सरकार की जो गोरे नहीं हैं उनके खिलाफ़ बनाई गई एक सामाजिक या नस्लीय अलगाव की नीति जिसमें उनके साथ किए जाने वाले राजनीतिक, आर्थिक एवं कानूनी भेदभाव शामिल थे
वाक्य में प्रयोग -
गाँधीजी ने रंगभेद का विरोध किया था ।