-
परिभाषा - किसी हवन आदि का या किसी संत, ओझा आदि के द्वारा दिया हुआ वह भस्म जिसे मस्तक और भुजाओं आदि पर लगाया जाता है
- वाक्य में प्रयोग -
महात्माजी ने बीमार बच्चे के शरीर पर भभूत लगाया ।
- समानार्थी शब्द -
विभूति ,
भभूति ,
भूति ,
बभूत
- लिंग -
स्त्रीलिंग
- एक तरह का -
राख