परिभाषा - बुद्धि मापन परीक्षा करने के बाद व्यक्ति के जन्म आयु और मानसिक आयु का निकाला हुआ अनुपात
वाक्य में प्रयोग -
यदि किसी व्यक्ति की साधारण आयु १६ वर्ष है तो उसका बुद्धि गुणांक 4। / 16 गुणे 100, अर्थात् 25, माना जाएगा । / ध्यान के द्वारा बुद्धि गुणांक का चमत्कारिक ढंग से विकास होता है ।